Pilibhit

कड़ी सुरक्षा के बीच बीडीसी उपचुनाव का मतदान शुरु

पूरनपुर,पीलीभीतग्राम पंचायत दिलावरपुर में रिक्त हुए क्षेत्र पंचायत पद पर उपचुनाव के लिए गुरुवार मतदान शुरू हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पीएसी के अलावा आला अधिकारी चुनाव पर नजर रखे हुए हैं।
विकास खंड पूरनपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दिलावरपुर और मुजफ्फरनगर में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मौत के बाद दोनों पद रिक्त हैं। नामांकन प्रक्रिया के बाद दोनों पदों पर 4 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। मुजफ्फरनगर में ललिता मिश्रा के पर्चा वापसी के बाद नीलू सिंह निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य बन गई हैं। अब केवल दिलावरपुर में ही 2 प्रत्याशियों के बीच चुनाव होना है। मतदान को लेकर गांव के अलावा मटैना में मतदान केंद्र बनाया गया है। इसको लेकर बुधवार ब्लॉक कार्यालय से तीन पोलिंग पार्टियां रवाना की गई थी। पीठासीन और मतदान अधिकारी ने शाम को मतदान केंद्र पर पहुंचकर चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया था। गुरुवार सुबह मतदान शुरु हो गया है। शांतिपूर्वक मतदान के लिए पुलिसकर्मियों को अलर्ट भी किया है। घुंघचाई थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह सिरोही सहित अन्य अफसर चुनाव पर नजर जमाए हुए हैं। 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!