Pilibhit
एसएसबी जवानों और प्रधान ने सफाई कर स्वच्छता जागरूकता का दिया संदेश
कलीनगर/पीलीभीत। रविवार ए समवाय नागोरिया कट के द्वारा एक तारीख एक घंटा के तहत गांधी जयंती के उपलक्ष्य में बुढा गोरख डीबी गांव में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम कराया गया। जिसमे एसएसबी के समवाय प्रभारी उपनिरीक्षक सामान्य टुलू चंद रॉय के साथ अन्य 22 जवान शामिल थे। इस दौरान जवानों ने सफाई अभियान चलाया। इस कार्यक्रम में विवेकवानंद सरकार प्रधान नागोरिया खुर्द कला और वार्ड सदस्य बूढ़ा गोरख डीबी चितरंजन चीफ गेस्ट रहे। साथ में 25 ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में भाग लिए।