Pilibhit

एपीओ की कार्यप्रणाली को लेकर प्रधानों में मतभेद, हटाने और बचाने को हुआ पत्राचार

                  शैलेंद्र शर्मा व्यस्त 
एपीओ को हटाने को डीएम और रोकने के लिए सीडीओ को भेजा पत्र
एपीओ ने कहा 60-40 के अनुपात अनुसार कार्य न करने वाले प्रधान कर रहे विरोध
पूरनपुर, पीलीभीतविकास खंड पूरनपुर अंतर्गत आने वाले ग्रामों के प्रधान अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को लेकर दो गुटों में बंटे नजर आ रहे हैं। एक गुट एपीओ पर अधिकारियों को गुमराह करने सहित ग्राम प्रधानों को परेशान करने का आरोप लगा रहा है तो वहीं दूसरा गुट उनके कार्यशैली की प्रशंसा कर रहा है। इस पूरे मामले में एपीओ मनरेगा अंतर्गत कच्चे-पक्के 60-40 के अनुपात अनुसार कार्य ना करने वाले प्रधानों के भुगतान में सहमति ना जताए जाने के कारण उनका विरोध करने की बात कह रहे हैं।
ज्ञात हो कि 1 दिन पूर्व विकास खंड पूरनपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गोपालपुर की प्रधान पूजा देवी के लेटर पैड पर दर्जनों ग्राम प्रधानो ने हस्ताक्षर कर जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में कहा था कि वर्तमान समय में विकास खण्ड पूरनपुर में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) आदर्श कुमार कार्यरत है जो कि हर समय रोजगार सेवकों की उच्च अधिकारियों के नाम पर डरा धमकाकर बेवजह परेशान करते रहते हैं। यदि कोई उनसे इस बात की जानकारी चाहता है तो उसे गुमराह करते हैं और ग्राम पंचायत में अधिकारियों द्वारा जांच करवाने की धमकी देते हैं। जिस कारण विकास खंड पूरनपुर के समस्त रोजगार सेवक व समस्त ग्राम प्रधानगण आदर्श कुमार अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी की कार्यशैली से असंतुष्ट है साथ ही उनके इस रवैये में ग्राम पंचायतों के कार्य व विकास खण्ड कार्यालय के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। शिकायत में रोजगार सेवकों व प्रधानगण के हितों को ध्यान में रखते हुए एपीओ आदर्श कुमार का स्थानांतरण करने की मांग की गई थी। इसके दूसरे ही दिन मामले ने तब नया मोड़ ले लिया जब दर्जनों ग्राम प्रधानों ने हस्ताक्षर युक्त एक पत्र मुख्य विकास अधिकारी पीलीभीत को भेजा। जिसमें कहा गया कि कुछ प्रधानों ने एपीओ आदर्श कुमार के विरुद्ध शिकायत की है। इसको लेकर प्रधानगण अवगत कराना चाहते हैं कि उनके द्वारा नियमानुसार जिस भी कार्य हेतु एपीओ को कहा गया उन्हें विधिवत एवं सुचारु रुप से बिना किसी हीला हवाली के किया जा रहा है। एपीओ की कार्यशैली से सभी प्रधान कर संतुष्ट हैं और जिन प्रधानों द्वारा शिकायत की गई है वह प्रधान नियम विरुद्ध कार्य कराने की कोशिश करते रहते हैं। ऐसा न करने के चलते एपीओ के विरूद्ध शिकायत की गई है, जो कि गलत है। इस पूरे मामले में एपीओ आदर्श कुमार का कहना है कि कुछ प्रधान मनरेगा अंतर्गत कराए जाने वाले कच्चे-पक्के रेश्यो 60-40 के अनुसार कार्य नहीं कर रहे है। ग्राम प्रधान 51 लाख रुपए के कराए गए पक्के कार्य का भुगतान कराना चाहते थे। जोकि निर्धारित अनुपात के विपरीत है। जिस पर कार्य का भुगतान नियमानुसार ना होने के चलते मना कर दिया गया। इसी द्वेष भावना के कारण उनके विरुद्ध षड्यंत्र रच कर शिकायतें कराई जा रही हैं। फिलहाल सत्य क्या है, यह एक गहन जांच का विषय है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!