एक माह तक होने वाली क्विज क्वेश्चन प्रतियोगिता का शिक्षा संस्कार कोचिंग सेंटर पर हुआ शुभारंभ
पूरनपुर, पीलीभीत। पूरनपुर की पंकज कॉलोनी गली नंबर 11 में संचालित शिक्षा संस्कार कोचिंग सेंटर पर क्विज क्वेश्चन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह प्रतियोगिता पूरे एक महीने तक लगातार चलेंगी। कोचिंग सेंटर के सभी छात्र-छात्राएं इस क्विज क्वेश्चन प्रतियोगिता में चढ़–बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सभी छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। यह क्विज क्वेश्चन प्रतियोगिता कोचिंग सेंटर के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रतिदिन रात 8:00pm बजे से शुरू होकर 8:15pm तक चलती है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र श्रीओम शर्मा, ऋषभ श्रीवास्तव, प्रतीक, गुलशन, शीतल श्रीवास्तव, निशांत, प्रशांत, कृष्णा गुप्ता, शाहिल, वंश के साथ–साथ सभी छात्र-छात्राएं इन प्रश्नों का उत्तर देते हैं। जो भी छात्र सर्वप्रथम उत्तर देता है। वह उस दिन का विजेता हो जाता है। इसका परिणाम एक महीने के बाद निकलेगा। जो छात्र सर्वाधिक अंकों से विजई होगा। वह अंतिम विजेता होगा और वह जिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कोचिंग सेंटर के संचालक प्रेम सिंह ने बताया की वह हर संभव छात्र-छात्राओं को शिक्षा की ओर ले चलने का प्रयास कर रहे हैं। और लगातार ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयासरत हैं। जिसके लिए वह समय-समय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, क्विज क्वेश्चन प्रतियोगिता, के साथ विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं कराकर छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह के माध्यम से हौसला अफ़जाई करते हैं। उनका कहना है कि आज के समय को देखते हुए जहां युवा शिक्षा के क्षेत्र से भटक रहे हैं। वहीं वह युवाओं को शिक्षा की ओर ले चलने का प्रयास कर रहे हैं। हमारे देश का भविष्य नौजवानों पर ही निर्भर है। शिक्षित युवा, शिक्षित समाज, शिक्षित देश, तभी बनेगा विश्व गुरु।