Pilibhit

हादसे के बाद श्रद्धालुओं भरी ट्राली छोड़ने में चौकी इंचार्ज सस्पेंड, एसपी की कार्रवाई से खलबली

ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से चाट विक्रेता हुआ था घायल

पीलीभीतधार्मिक स्थल से वापस लॉटरी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से चाट विक्रेता घायल हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लिया था। चौकी इंचार्ज ने चौकी पर लाकर ट्राली छोड़ दी। घायल के पत्नी की शिकायत पर एसपी ने लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। कार्रवाई से महकमें में खलबली मची हुई है। घर की पत्नी की शिकायत के बाद चौकी इंचार्ज पर गाज गिरी है।
कानपुर घटना के बाद यूपी सरकार ने कृषि और व्यवसायिक वाहनों में सवारियां ढोने पर पाबंदी लगा दी है। इस मामले में लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जितौरिया टांडा निवासी श्रीनिवास चाट बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। 7 अक्टूबर शाम वह चाट बेचकर बाइक से घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह केशवपुर मार्ग पर पहुंचे। तभी इकोहत्तरनाथ से भंडारा कर वापस आ रही श्रद्धालु भरी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में लेकर घुंघचाई चौकी लाई। आरोप है इसके बाद चौकी इंचार्ज मंगल सिंह ने ट्रैक्टर को चौकी में खड़ा कर ट्राली छोड़ दी। शुक्रवार हालत में सुधार होने के बाद घायल घर पहुंचा। इस पर उसकी पत्नी संगीता ने चौकी इंचार्ज पर लापरवाही का आरोप लगाकर मामले की शिकायत एसपी दिनेश कुमार पी से की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। सीओ ज्योति यादव ने बताया ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से एक ग्रामीण घायल हुआ था। इस मामले में चौकी इंचार्ज पर ट्राली छोड़ने का आरोप लगाकर घायल की पत्नी ने एसपी सर से शिकायत की। इसी के चलते चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!