शेरपुर कलां प्रधानपति ने जलवाया अलाव लोगों को मिली ठंड से राहत
मीनू बरकाती
पूरनपुर,पीलीभीत।कड़ाके की ठंड देखते हुए ग्राम प्रधानपति ने गांव में चुने हुए दर्जनों स्थानों पर लकड़ी गिरवाकर अलाव जलवाया।जलते अलाव को तापकर गांव के लोग ग्राम प्रधानपति तकी खां के कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।इस समय पूरा क्षेत्र ठंडी के प्रकोप को झेल रहा है जिसके कारण आम जनमानस का जन जीवन प्रभावित हो रहा है।महिलाएं,बच्चे,बुजुर्ग,पशु पंक्षी सब ठंड की चपेट में हैं।हर कोई ठंडी से बचने का प्रयास कर रहा है।शेरपुर कलां प्रधानपति द्रारा गांव में अलाव जलने पर लोगों ने राहत की सांस लिया।ग्राम प्रधानपति ने कहा कि ठंड का मौसम गरीब परिवारों के लिए किसी आफत से कम नहीं होता है।ठंड में सबसे ज्यादा मौत गरीब परिवारों की होती हैं।अलाव का भी सहारा न मिले तो लोगों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ती हैं। इसलिए गांव में अलाव की व्यवस्था कराई गई है ताकि राहगीरों व कृषि कार्य करके आने को कुछ घड़ी आग के सामने खड़े होकर जिस्म तपिश दे सके।