विद्युत मोटर की चपेट में आने से कपड़े धो रही विवाहिता की करंट से मौत, चीनू और अहम के सिर से उठा मां का साया
विद्युत मोटर की चपेट में आने से कपड़े धो रही विवाहिता की करंट से मौत, चीनू और अहम के सिर से उठा मां का साय
पीलीभीत। बाथरूम में कपड़े धुल रही महिला बिजली मोटर की चपेट में आ गई। झटका लगने पर वह उछल कर फर्स पर जा गिरी। इससे उसका सिर फट गया। आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर दिन और मृतका के दो मासूम बेटों का रोकर बुरा हाल है।
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव कुर्रैया खुर्द कला निवासी राहुल देवल की मार्केट में किराने की दुकान है। शुक्रवार वह अपनी दुकान पर था। इसी बीच राहुल की पत्नी सरिता देवी बाथरूम में लगें बिजली मोटर के पानी से कपड़े धुल रही थी। मोटर का तार विवाहिता के हाथ में टच हो गया। इससे फर्स पर गिरनेसे महिला का सिर फट गया। घटना को लेकर हड़कंप मच गया। करंट से झुलसी विवाहिता को परिजन आनन फानन में अस्प्ताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक सरिता के दो बच्चों में बड़ा बेटा चीनू 12 वर्ष व छोटा बेटा अहम 9 वर्ष का है। बचपन मे ही दोनों बच्चों के सिर से मां का साया उठ जाने से दोनों का रोकर बुरा हाल है। दोनो मासूम बच्चे शव से लिपटकर मम्मी कहकर बिलख रहे थे।
——–
धूमधाम से मनाई थी करवाचौथ
गुरुवार सरिता ने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। शाम को उसने हंसी खुशी से व्रत खोल कर पति के साथ खाना खाया। करवाचौथ के दूसरे दिन ही अचानक बिजली के झटके ने महिला की जान ले ली। पत्नी की मौत से राहुल का भी रोकर बुरा हाल है।
——-
चीनू और अहम से छिन गया मां का प्यार
सरिता देवी की मौत के बाद उनके दोनों बेटों के सिर से मां का साया उठ गया है। बच्चों को रोता देख हर किसी की आंख नम दिखी। दोनो बेटों अपनी मां की मौत के गम को भुला नही पा रहे है। सरिता देवी के पति राहुल का भी रो रो कर बुरा हाल है। घटना को लेकर परिवार सहित गांव में मातम छाया हुआ है।