Pilibhit

विकास भवन में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों ठगे,पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज कर दिया जालसाज मुकदमा

रिपोर्ट: विकास सिंह

पीलीभीत।पूरनपुर,थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी विमलेश कुमार ने बताया वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात सहसवान थाना क्षेत्र के गांव सादपुर निवासी इन्द्रपाल से हुई।उसने विकास भवन में बाबू के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर मीठी मीठी बातों में फंसाकर चार लाख पचास हजार रुपये ले लिए।गारंटी के तौर पर युवक ने सात लाख का चेक दिया।काफी समय बीत जाने के बाद भी उसको नौकरी नहीं मिली।इस पर पीड़ित ने अपने रुपए वापस मांगे,इस पर इन्द्रपाल ने बर्ष 2021 में तीन लाख दस हजार रुपये जमा किए। शेष एक लाख चालीस हजार रुपये नहीं दिया।।पीड़ित ने बताया कि जब वे अपने रुपए मांगता है तो वह घर बुलाने लगता है। कुछ दिन बाद जालसाज ने पीड़ित को फोन कर संकट में फंसे होने की बात कह कर तीन लाख रुपये मांगे जिसमे युवक ने नौकरी भी दिलवाने की वात कही।इस पर पीडित विमलेश फिर युवक की बातों में आकर रुपए दे दिए।जब पीड़ित अपना रुपैया मांगता है तो गाली गलौज कर टाल मटोल करने लगता है। 14 नवंबर 2022 की रात जालजास इन्द्रपाल बदायू जनपद की सहशवान थाने की पुलिस को साथ लेकर पीडित के घर दौलतपुर पहुंची। बिना किसी वारंट और सूचना दिए ही पुलिस घर के अंदर घुस गई। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित को ही जबरन गाड़ी में बैठा लिया। आरोप है कि जालसाज ने डरा धमकाकर कनपटी पर बंदूक रखकर जान से मारने की धमकी देकर हस्ताक्षर करा लिए।आरोप है कि जब पीड़ित ने अपने रुपए मांगे तो उसके खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज जालसाज ने करा दी।पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
—–

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!