रेडिएशन का खतरा बताकर मोबाइल टावर हटवाने की मांग को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
पूरनपुर।तहरीक ए तहफ्फुजे सुन्नियत टी टी एस व ग्रामीणों ने मोहल्ले में लगे मोबाइल टावर के विरोध में उतर आए हैं।सोमवार को मोहल्ले के लोगों ने तहसीलदार से मोबाइल टावर हटाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।एसडीएम को गैर मौजूदगी मे तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बताया रजागंज पूरनपुर देहात में की घनी आवादी के बीच मस्तान शाह पुत्र कचरू शाह द्रारा अपने प्लाट में पहले से ही दो मोबाइल टावर लगवा रखे है।जिसमे एक टावर हट गया है अब उपरोक्त मस्तान शाह निजी स्वार्थ के लिए गांव की घनी आबादी के बीच 5 जी मोबाइल टॉवर लग रहा है।जिस से मोहल्ले के लोगों को घोर आपत्ति है। 5G टावर का रेडिएशन अत्यधिक होने के कारण घनी आबादी के लोगों को कैंसर,टीवी जैसी भयानक बीमारियां होने की आशंका। दो मोबाइल टावर आबादी में होने के कारण लोग पहले से ही तमाम बीमारियो जूझ रहे हैं।मोबाइल टावर से रेडिएशन का खतरा बना हुआ है,जिससे बच्चों में अपंगता फैलने का खतरा है।मोहल्ले के लोगों ने चेतावनी दी कि अगर टावर लगने से नहीं रोका गया तो वह धरना देने के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में नदीम खां,रज्जू खां,इरफान,मोहसिन,
अरमानसाबरी,साहिल,सिकन्दर,शाहिद,जाबिर,सम्माद,तौहीद,बिलाल,शुभान रजा,रजा अहमद आदि लोग थे।