Pilibhit

पराली प्रबंधन, पौधारोपण और पर्यावरण प्रदूषण रोकने को छात्रों ने निकाली रैली,  SDM और CO ने झंडी दिखाकर किया रवाना

 

पराली प्रबंधन, पौधारोपण और पर्यावरण प्रदूषण रोकने को छात्रों ने निकाली रैली,  SDM और CO ने झंडी दिखाकर किया रवाना

पीलीभीतगन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पूरनपुर के प्राचार्य एवं स्टाफ के निर्देशन में पराली न जलाने, पर्यावरण प्रदूषण रोकने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया। आयोजित रैली में लगभग 300 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली का शुभारम्भ उप जिलाधिकारी पूरनपुर आशुतोष गुप्ता एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने महाविद्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। महाविद्यालय के स्टाफ के साथ छात्र-छात्राओं ने नगर बाजार, सीमेन्ट रोड, स्टेशन रोड, ब्लाक रोड, गन्ना समिति एवं कोतवाली होते हुये तहसील प्रांगण में समापन किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य डॉ0 सुधीर कुमार ने छात्र/छात्राओं का आवाह्न किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पराली न जलाने व पराली जलाने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने का आवाहन किया गया। उप जिलाधिकारी पूरनपुर ने छात्र/छात्राओं से पराली न जलाने, प्रदूषण रोकने, वृक्षारोपण करने एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ0 रेखा सिंह, डॉ0 अरविन्द दीक्षित, शाहिद खॉ सहित अन्य व छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!