Pilibhit
नवदिया धनेश में राजकीय महाविद्यालय में स्नातक और परास्नातक विषय में प्रवेश शुरु, प्राचार्य और प्रवक्ताओं ने संभाला चार्ज
रिपोर्ट- शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से प्रचार्य सहित 15 प्रवक्ताओं संभाला चार्ज
पूरनपुर, पीलीभीत। करोड़ों की लागत से बने राजकीय महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। रोहिलखंड यूनिवर्सिटी से प्राचार्य सहित एक दिन से अधिक प्रवक्ताओं की नियुक्ति भी हो गई है। महाविद्यालय में महत्वपूर्ण विषय होने से छात्रों को लंबी दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
पूरनपुर कलीनगर मार्ग पर नवदिया धनेश के पास विधायक बाबूराम पासवान के प्रयास से 3 एकड़ जमीन में बने महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से संबंद्ध संगटक राजकीय महाविद्यालय का निर्माण लगभग 9 करोड से अधिक धनराशि से हुआ है। इस क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय होने से छात्रों को पूरनपुर पीलीभीत के अलावा बरेली की दौड़ लगानी पड़ती थी। यहां छात्रों को बीए में इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान व शारीरिक, बीकॉम में वाणिज्य, एमए में इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, एमएससी में जंतु विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और एमकॉम में बैंकिंग मार्केटिंग और वित्त की शिक्षा मिल सकेगी। महत्वपूर्ण विषय से स्नातक और स्नातकोत्तर शुरू होने से छात्रों को अब लंबी दौड़ लगाने से मुक्ति मिलेगी। छात्र इस विद्यालय की वेबसाइट से अपना नामांकन भर सकते हैं। दो दिन पहले यूनिवर्सिटी से प्रचार्य अनंत प्रकाश सहित विभिन्न विषय के 15 प्रवक्ताओं ने महाविद्यालय में चार्ज भी ले लिया है। एकांत में स्थित महाविद्यालय में बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में आसानी मिलेगी। महाविद्यालय में छात्रों को प्रयोगात्मक के लिए प्रयोगशालाओं की व्यवस्था है प्राचार्य अनंत प्रकाश ने बताया एमजेपी रोहिलखंड यूनिवर्सिटी से संबंद्ध संगठक राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। अलग-अलग विषय के लगभग 15 शिक्षकों ने चार्ज भी ग्रहण कर लिया है।