Pilibhit

दियूरिया के रम्भोझा में फंदे पर पिता और जमीन पर बेटी- बेटा के शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

एक साथ तीन मौतों से दहल उठा गांव, संदिग्ध परिस्थितियों में पिता पुत्र सहित पुत्री की हुई मौत

घटना के बाद गांव में फैली सनसनी, घटनास्थल पर पहुँचे एसपी

पीलीभीतजनपद जनपद में सुबह सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। एक साथ हुई तीन मौतों से गांव ही नही बल्कि पूरा क्षेत्र दहल उठा है। संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही घर मे पिता पुत्र और पुत्री की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक फांसी के फंदे पर पिता का शव लटक रहा था। वही जमीन पर बेटा और बेटी का शव पड़ा हुआ पाया गया। घटना के बाद तमाम संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुँच गए। घटना की जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल गांव पहुँच गया। सूचना लगते ही अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी अपनी पुलिस फोर्स के साथ व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में लगी हुई है। वही फॉरेंसिक टीम घटना से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।फिलहाल घटना को लेकर परिवार के अन्य लोग कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं।
दियोरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रम्भोझा गांव के रहने वाले बालकराम गांव से दूर खेत में अपना घर बना कर रहते थे। बुधवार सुबह बालकराम का शव अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला है तो वहीं उनके 11 वर्षीय बेटे नेहाल और 15 वर्षीय बेटी शालिनी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। बालकराम का दूसरा बेटा प्रभात बुधवार सो कर उठा तो, उसे पूरे मामले की जानकारी लगी। तीनों के शव देख उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने परिवार के अन्य लोगों को पूरे मामले की सूचना दी। घटना की जानकारी लिखने के बाद तमाम संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना की जानकारी लगते ही भारी पुलिस को घटनास्थल पर पहुंच गया। उधर सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में लगे हुए है। फॉरेंसिक टीम घटना से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। फिलहाल तीनों की मौत कैसे हुई यह अपने आप मे एक बड़ा सवाल है। पूरे मामले की पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस आगे कुछ कहने की बात कह रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!