तेज रफ्तार रोड़वेज बस ने बाइक में मारी टक्कर ,एक की मौत
रिपोर्ट:विकास सिंह
पीलीभीत।शहर से काम निपटा कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर वापस जा रहे दो युवकों को सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वही दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।जानकारी के मुताबिक गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुडेला कला गांव के रहने वाले महेश और सुशील मोटरसाइकिल पर सवार होकर शुक्रवार को पीलीभीत किसी काम से आए थे। देर शाम दोनों मोटरसाइकिल सवार घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुठियां मोड़ के पास पूरनपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।हादसे के दौरान महेश की मौके पर ही मौत हो गई। तो वही मोटरसाइकिल पर सवार सुशील गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। तो वहीं मृतक के शव को भी पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीलीभीत के सीओ सिटी सुनील दत्त भी जिला अस्पताल पहुंचे हैं। और मामले की जानकारी जुटाई है।
सीओ का कहना है कि मृतक के शव का पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घायल का इलाज अस्पताल में जारी है।