Pilibhit

तीन दिन पहले बाजार को निकले अधेड़ का खेत में मिला शव, हत्या का शोर

 

पीलीभीत। तीन दिन से गायब अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमरिया तहसील क्षेत्र के जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव अढ़ौली निवासी मोहम्मद हनीफ 7 अक्टूबर शुक्रवार को घर से सामान खरीदने के लिए करगैना बाजार गये थे।

जब शाम तक घर वापस नहीं लौटे तो स्वजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन हनीफ का कोई सुराग नहीं लगा। अगले दिन हनीफ की गुमशुदगी की सूचना हनीफ के पुत्र रिजवान ने थाना जहानाबाद में दर्ज कराई थी।

सोमवार दोपहर अधेड़ का शव ग्रामीणों द्वारा अमरिया क्षेत्र के गांव भौनी खेतों में पड़ा हुआ देखा गया। शव की पहचान अढ़ौली निवासी हनीफ के रूप में की गई। शव मिलने से खलबली मच गई। शव पर चोट के निशान बताए जा रहे हैं। परिजनों ने हनीफ की हत्या की आशंका जताई है।

शव मिलने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कमल कान्त वर्मा जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रवास चौधरी सीओ सदर सतीश शुक्ला मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक कमल कान्त वर्मा ने बताया भौनी गांव के खेत से अधेड़ का शव बरामद हुआ है। छानबीन कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कारवाई की जायेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!