Pilibhit

टंडोला ग्राम प्रधान ने एसडीएम को पत्र देकर लेखपाल को हटाने की मांग

रिपोर्ट:मीनू बरकाती

पूरनपुर पीलीभीतग्राम पंचायत टंडोला की ग्राम प्रधान सूरज बानो ने एसडीएम को एक पत्र देकर बताया है की उनकी पंचायत के राजस्व ग्राम स्तर में शादाब के खेत से होकर शेरपूर वालों के खेत तक हल्का लेखपाल द्वारा पैमाइश की जिसमे मौके पर 4 मीटर चक्रमार्ग बताया तथा तुदा बंदी की उसके बाद प्रधान ने उस पर मनरेगा योजना के अन्तर्गत मिट्टी का कच्चा काम करा दिया।इसके बाद 5 सितबंर को हल्का लेखपाल व कानूनगो द्रारा काश्तकारो से सांठगांठ करके मौके पर जाकर 2 मीटर का बना हुआ कच्चा चकमार्ग करवा दिया गया। जिससे ग्राम पंचायत को काफी क्षति हुई। इरशाद खांं इरफान खा पुत्र साहब खां व अन्य व्यक्तियों के खेतों के हडकर की जमीन जोते है। उन पर कोई जुर्माना नहीं किया गया इसलिए उक्त लेखपाल का उनकी ग्राम पंचायत में रहना उचित नहीं होगा।ग्राम प्रधान ने लेखपाल को हटाने व चक्रमार्ग काटने बालो पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!