जिला उद्योग केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर ने पूरनपुर में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए राइस मिलर को किया जागरूक
व्यापार को बढ़ावा देने को जिला उद्योग केंद्र कराएगा एक हजार करोड़ का निवेश: उपनिदेशक
कुटीर उद्योग को भी दिया जाएगा बढ़ावा
पूरनपुर,पीलीभीत। जिला उद्योग केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर ने पहुंचकर राइस मिलर के साथ बैठक की। बैठक में 12और 13 फरवरी को लखनऊ से लेकर जिला स्तर पर होने वाले इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने के लिए जागरूक किया गया।
शुक्रवार को नगर के एक होटल में जिला उद्योग केंद्र के उपनिदेशक आत्मदेव शर्मा ने राइस मिलर्स के साथ आवश्यक बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सरकार द्वारा कराई जा रही 12 और 13 फरवरी को इन्वेस्टर कॉन्ट्रैक्ट प्रोग्राम को लेकर विस्तार से चर्चा की। श्री शर्मा ने बताया कि हमारे जनपद को 1000 करोड़ कल लक्ष्य प्रस्तावित है। जिसमें से 200 करोड़ के उद्योग सरकार योजनाओं के माध्यम से बैंकों से ऋण हो चुके हैं। जिसमें अधिक से अधिक 5000000 तक के बड़े व्यापारी भाग ले सकते हैं। इसके अलावा छोटे व्यापारी कुटीर उद्योग खोलने के लिए जिला उद्योग केंद्र से इन्वेस्टर फेसिलेशन सेल खोला गया है। इसकी पूरी जानकारी वहां कार्यालय पर पहुंचकर कर सकते हैं। तथा 31 दिसंबर तक ऑनलाइन निवेश सारथी वेबसाइट पर जाकर व्यापारी बंधु अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत सभी उद्योगों के लिए जिला उद्योग केंद्र बैंक के माध्यम से एमएसएमई योजना के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार प्रदान करेगा। जिसमें महिला के नाम आवेदन करने पर 35 प्रतिशत छूट मिलेगी। और पुरुष के नाम 25 प्रतिशत सरकार की ओर से लाभ मिलेगा। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, सुखदेव सिंह, अशोक खंडेलवाल, ब्रजेश गुप्ता, संजीव अग्रवाल, संजय जायसवाल उर्फ सोनू आदि राइस मिलर मौजूद रहे।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त