जन्मदिन मनाया:पर्यावरण प्रेमी ने पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन, पर्यावरण को साफ व सुथरा बनाने में भी विशेष सहयोग प्रदान करते
रिपोर्र:मीनू बरकाती
पीलीभीत।हजारा,संपूर्णानगर पर्यावरण प्रेमी दानियाल ख़ान ने अपने जन्मदिन पर एसएसबी कैम्प, गदनियाँ स्थित अपने स्कूल केंद्रीय विद्यालय में पौधे लगाकर जन्मदिन मनाया।दानियाल खान इस मौके पर कहा कि हमारा जीवन पूर्ण रूप से पौधों पर निर्भर करता है। इनसे फैली हरियाली हमारे तन मन को शांति प्रदान करती है। यह पर्यावरण को साफ व सुथरा बनाने में भी विशेष सहयोग प्रदान करते हैं।दानियाल खान का स्कूल में पौधे लगाने का उद्देश्य है कि स्कूल के बाक़ी बच्चे भी प्रेरित हों और पौधे लगायें।दानियाल डा आई ए ख़ान, संपूर्णानगर के पुत्र हैं डा ख़ान का पूरा परिवार जन्मदिन, शादी, पर्यावरण दिवस और ख़ास पर्वो पर हमेशा पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हैं डॉक्टर आइए खान को इनके सराहनीय कार्यों से राजधानी दिल्ली व राजस्थान के जयपुर से कई अवार्ड मिल चुके है बताते चलें पर्यावरण दिवस पर दानियाल उनकी बहन मिस्बाह ख़ान और उनके पिता डा आई ए ख़ान ने मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, थाना, बिजली घर, डाक घर, अस्पताल, स्कूल आदि जगहों पर लगभग 500 पौधे बाटे थे।डा ख़ान का परिवार हमेशा समाजसेवा में लगा रहता है।प्रिंसिपल असद अली ख़ान और सभी टीचर्स ने दानियाल के कार्य की तारीफ़ की और प्रिंसिपल असद ख़ान ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी को ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।उन्होने कहा वर्तमान में जैसे जैसे जनसंख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे वनों का क्षेत्रफल कम होता जा रहा हैं, क्योंकि लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पेड़ों का अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं। यदि मानव जीवन को बनाए रखना है तो उसके लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उसका श्रृंगार करना होगा।इस मौक़े पर प्रिंसिपल असद अली खान सचिन मिश्रा शशि वाला, उषा जोशी शुभम सिंह शिवम यादव अखिलेश शुक्ला अभिषेक बाजपेई अस्मिता देवी सालवी त्रिवेदी और विद्यालय के विद्यार्थी व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
इरफान रिपोर्टर सम्पुर्णानगर द्रारा भेजी गई खबर