चित्रकूट के बाद पीलीभीत के एसपी बनाए अतुल शर्मा, दिनेश कुमार पी बने उपायुक्त कमिशनरेट गाजियाबाद
चित्रकूट के बाद पीलीभीत के एसपी बनाए गए अतुल शर्मा, दिनेश कुमार पी बने उपायुक्त कमिशनरेट गाजियाबाद
पीलीभीत। यूपी में बुधवार को छह आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। दो जिलों पीलीभीत और चित्रकूट के पुलिस अधीक्षकों के तबादले हुए हैं। आईपीएस अतुल शर्मा को चित्रकूट से पीलीभीत का नया एसपी बनाया गया। जबकि आईपीएस वृंदा शुक्ला को चित्रकूट की नई पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। अतुल शर्मा 2016 बैच के तेजतर्रार आईपीएस आफिसर हैं। मूलरूप से गाजियाबाद के निवासी अतुल शर्मा ने चार दिसंबर -2020 को सहारनपुर में एएसपी ग्रामीण का चार्ज लिया था।15 अप्रैल 2022 को एएसपी अतुल शर्मा का सहारनपुर से प्रमोशन होकर एसपी चित्रकूट बनाया गया था। चित्रकूट में उन्होंने 7 माह 23 दिन रहकर उन्होने क्राइम कंट्रोल में अहम भूमिका निभाई है। आईपीएस आकाश कुलहरी डीआईजी फायर सर्विस से अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रयागराज बने।आईपीएस जुगल किशोर डीआईजी टेलीकॉम से डीआईजी फायर सर्विस बनाए गए। आईपीएस अष्टभुजा प्रसाद सिंह एसपी जीआरपी प्रयागराज बनाए गए हैं। 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनेश कुमार पी को पीलीभीत एसपी से गाजियाबाद का उपायुक्त बनाया गया है।पीलीभीत में 17 माह 2 दिन की सेवाएं देने वाले आईपीएस दिनेश कुमार पी ने कई बड़ी घटनाओं का खुलासा कर क्राइम कंट्रोल में काफी सफलता पाई है। पीलीभीत रहकर उन्होंने जनता के दिलों में अच्छी जगह बनाई है। इससे पहले वह अलीगढ, आगरा, झांसी, इटावा, कानपुर के एसपी पश्चिम, इटावा, बिजनौर, जौनपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज और सहारनपुर के बाद कानपुर नगर के एसपी बनाए गए थे।सहारनपुर में 18 महीने रहे उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें लगातार 2 साल डीजीपी के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
रिपोर्ट- शैलेंद्र शर्मा व्यस्त