करवा चौथ की तैयारी में बाजारों ने भी किया श्रृंगार, जमकर हुई खरीददारी, बन रहा दुर्लभ संयोग
शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
पीलीभीत। सुहागिनों के त्योहार करवाचौथ को लेकर बाजारों ने भी श्रृंगार कर लिया है। जिलेभर के बाजारों में कपड़ा, ज्वैलरी, फुटवियर एवं सौंदर्य प्रसाधनों दुकानें अच्छे से सज गई हैं। दुकानों पर उमड़ती सुहागिनों की भीड़ से दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं। दिवाली से पूर्व करवाचौथ की खरीदारी ने पांच दिन की बारिश के सन्नाटे को तोड़ दिया है। बाजारों में साड़ी, कपड़ा, ज्वैलरी शोरुमों के अलावा कास्मेटिक, फुटवियर, ब्यूटी पार्लरों एवं चूड़ियों की दुकानों पर सर्वाधिक भीड़ नजर आ रही है। देश भर में आज करवाचौथ मनाया जा रहा है।
करवाचौथ का त्योहार का त्योहार गुरुवार 13 अक्तूबर को मनाया जा रहा है। इसको लेकर पिछले एक सप्ताह से बाजार सज गया है। त्योहार को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है। सड़कों के किनारे करवा, पूजन सामग्री की दुकानें सजी हैं। खरीदारी को महिलाएं पहुंच रही हैं। शहर के ब्यूटी पार्लरों में भी बुकिंग फुल हैं। उधर सर्राफा की दुकानों पर भी महिलाएं खरीदारी को पहुंच रही हैं। गिफ्ट की दुकानों पर भीड़ है। साड़ी की दुकानों पर डिजाइनर साड़ी की डिमांड खूब बढ़ी है। चांदी का करवा महिलाएं खरीद रहीं हैं वही मिट्टी के आकर्षक डिजायनर करवा की दुकानें शहर में सड़कों के किनारे सजी हैं। यहां भी महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं करवा खरीदने के साथ ही पूजन सामग्री भी खरीद रही हैं। गिफ्ट की दुकानों पर भी खरीदार पहुंच रहे हैं। इस बार करवा चौथ पर बाजार खुला है तो बाजार में खरीदारों की भीड़ है वहीं ब्यूटी पार्लर में भी बुकिंग चल रही है। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि बाजार में मंदी है। लोगों के पास पैसा की कमी है जिससे खरीदारी सिर्फ रस्म अदायगी भर को हो रही है। मिट्टी के करवा, पूजन सामग्री की दुकानों पर खरीदारी महिलाएं कर रही हैं। बाजार गई महिलाएं सजने संवरने की सामग्री भी खरीदी।बुधवार देर शाम तक महिलाए खरीददारी में जुटी रहीं।
रेडीमेड कपड़ा और ज्वेलरी की दुकानों पर भीड़
करवाचौथ पर बेहद आकर्षक दिखने को लेकर महिलाओं ने सर्वाधिक लहंगा साड़ी, लांचा, जरी वाली साड़ी के अलावा अन्य कई प्रकार के परिधानों की खरीदारी की। इसके साथ ही ज्वैलरी शोरुमों पर सोने एवं चांदी के आभूषणों को भी अपनी पॉकिट के अनुसार जमकर खरीदारी की। महिलाओं ने सर्वाधिक बिछुआ, पाजेब, नैकलेस, ब्रांसलेट, चैन, कान के झुमने, अंगूठी आदि आभूषणों की खरीदारी की। इसके साथ ही बीसलपुर, बरखेड़ा, बिलसंडा, न्यूरिया, कलीनगर, घुंघचाई, माधोटांडा, जहानाबाद, अमरिया, सेहरामऊ स्थित कास्मेटिक की दुकानों पर सौंदर्य प्रसाधन खरीदने को लेकर महिलाओं एवं युवतियों की भीड़ लगी रहे।
जरकन वाली फैंसी चूड़ियों की बिक्री ज्यादा
पुरानी स्टेट बैंक गली के कास्मेटिक विक्रेता सौरभ ने बताया कि प्लेन चूड़ी से लेकर डिजाइन वाली चूड़ियां बिक रही है। मगर, सबसे ज्यादा जरकन वाली चूड़ी सबसे अधिक पसंद की जा रही है। बाजार में 25 रुपये लेकर 450 रुपये तक की चूड़ी उपलब्ध है।
साड़ी के रंग से मैच करती चूड़ियां खरीदी
कास्मेटिक की दुकान पर खरीदारी करने आई पूरनपुर निवासी संगीता, सोनी, सरिता, पूनम ने बताया कि उन्होने साड़ी के रंग के मैच की चूड़ियां और कांच के कड़े खरीदे है। इसके अलावा मेकअप के सामान की भी खरीदारी की है।
—————-
करवा चौथ पर इस बार दुर्लभ संयोग
पंडित राजकुमार के मुताबिक करवा चौथ पर महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं। इस साल करवा चौथ दिन एक साथ कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। इस बार करवा चौथ व्रत के दिन की शुरुआत सिद्धि योग से हो रही है। साथ ही इस दिन शुक्र और बुध के एक ही राशि कन्या में रहने से लक्ष्मी नारायण योग बना रहा है। बुध और सूर्य भी एक ही राशि में रहकर बुधादित्य योग बना रहे हैं। जबकि शनि स्वराशि मकर और गुरु स्वराशि मीन में रहेंगे। साथ ही चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में रहेंगे। कुल मिलाकर ये सभी ग्रह मिलकर बेहद शुभ स्थितियां बना रहे हैं। ऐसी शुभ स्थिति में की गई पूजा-पाठ पति-पत्नी के लिए सौभाग्य लाएगी।