National

Japan PM India Visit: जापान भारत में करेगा 3,20,000 करोड़ रुपये का निवेश, पीएम मोदी बोले- अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी नजर आएगी यह दोस्‍ती

नई दिल्ली, एएनआई: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार को भारत के दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्‍ली पहुंचे हैं। केंद्रीय मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने उनकी आगवानी की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारत पहुंचने के बाद वो सबसे पहले पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं। दोनों वैश्विक नेताओं के बीच दिल्ली हैदराबाद हाउस में वार्ता जारी है। किशिदा 19 और 20 मार्च को नई दिल्ली में ही रहेंगे। बताया जा रहा है कि अपनी भारत यात्रा के दौरान पीएम किशिदा भारत के लिए पांच ट्रिलियन येन (42 अरब अमेरिकी डालर) के निवेश की योजना की घोषणा कर सकते हैं। इस दौरान वो 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में शामिल हुए।

भारत में 3.2 लाख करोड़ का निवेश करेगा जापान

पीएम मोदी ने प्रेस वार्ता में कहा कि भारत और जापान एक सुरक्षित, भरोसेमंद, पूर्वानुमेय और स्थिर ऊर्जा आपूर्ति के महत्व को समझते हैं। जिसके चलते यह जरूरी है कि हम सतत आर्थिक विकास को हासिल करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए साझा काम करें। इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि जापान भारत में अगले पांच वर्षों में 5 ट्रिलियन येन यानी 3.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

पीएम किशिदा और भारत के पुराने संबंध: प्रधानमंत्री

भारत और जापान के बीच हुए 14वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के बाद पीएम मोदी ने प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ‘पीएम किशिदा और भारत के पुराने संबंध हैं। जब किशिदा जापान के विदेश मंत्री थे तब मुझे उनके साथ विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर मिला था। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और जापान के बीच आर्थिक साझेदारी में प्रगति हुई है। जापान, भारत के सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। भारत-जापान मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कारिडोर पर ‘वन टीम-वन प्रोजेक्ट’ के रूप में काम कर रहे हैं।

शिखर सम्मेलन में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके जापानी समकक्षा फुमियो किशिदा के बीच दिल्ली में 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई।

14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापानी पीएम फुमियो किशिदा दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में 14वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। भारतीय विदेश मंत्रालय के ओर से जारी एख बयान में कहा गया है कि भारत-जापान साझेदारी को आगे बढ़ाने की दिशा में एक और सार्थक कदम है। शांति, समृद्धि और प्रगति के नजरिए से यह एक महत्वपूर्ण साझेदारी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!