National

Agnipath Scheme: तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने अग्निपथ योजना के केंद्र के फैसले को सराहा, जानें किसने क्‍या कहा

नई दिल्‍ली। भारतीय सेनाओं के तीनों प्रमुखों (Indian Defence services) ने शुक्रवार को सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को मंजूरी देने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की। भारतीय वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (Air Chief Marshal VR Chaudhari) ने शुक्रवार को कहा कि यह खुशी की बात है कि पहली भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को संशोधित करके 23 वर्ष कर दिया गया है।

वहीं सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Indian Army chief General Manoj Pande) ने एएनआई से विशेष बातचीत में कहा कि अग्निवीरों के पहले बैच का प्रशिक्षण इसी साल दिसंबर से शुरू होगा। इनकी सक्रिय सेवा 2023 के मध्य में शुरू होगी। वहीं नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार (Chief of Naval Staff Admiral R Hari Kumar) ने अग्निपथ योजना को सशस्त्र बलों के लिए सबसे परिवर्तनकारी योजनाओं में से एक करार दिया।

उन्‍होंने कहा कि यह योजना बड़ी संख्‍या में युवाओं को एक सैनिक के तौर पर देश सेवा का मौका देती है। कोरोना महामारी के कारण दो साल से अधिक समय तक सेना में भर्ती रुकी रही। साल 2019-20 में सेना में जवानों की भर्ती हुई थी लेकिन उसके बाद से कोई भर्ती नहीं हुई है। हालांकि भारतीय नौसेना (Indian Navy) और वायु सेना (Indian Air Force) दोनों में क्रमशः पिछले दो वर्षों में भर्तिया हुई हैं।

वहीं रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कहा कि अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को सशस्त्र बलों के युवा प्रोफाइल को सक्षम करने के लिए डिजाइन किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं को रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा करने का सुनहरा मौका देगी। इसमें भर्ती की अधिकतम आयु सीमा को 23 साल करने से बड़ी संख्‍या में युवाओं को सेना में जाने अवसर मिलेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!