बारामुला मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर, एक जवान बलिदान
श्रीनगर: जिला बारामुला के करेरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। हालांकि, इस मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी बलिदानी हुआ है।
सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकवादियों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। यही नहीं, मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।
आइजीपी विजय कुमार ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि ये तीनों आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे। यही नहीं, ये पिछले 3-4 महीनों से इस क्षेत्र में सक्रिय थे। पुलिस को इस बात का पता चल गया था और उसी दिन से हम इन्हें ट्रैक कर रहे थे।
आइजीपी ने बताया कि इस साल अब तक हमने 22 पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकियों की पहचान पाकिस्तान के रहने वाले हनीफ, अली भाई और शाह वली के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि बारामुला के करेरी इलाके में यह मुठभेड़ आज सुबह शुरू हुई।
इलाके में आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना के बाद एसओजी, सेना व सीआरपीएफ का संयुक्त दल इलाके में पहुंच गए। इलाके की घेराबंदी करते हुए सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश शुरू की। जैसे ही सुरक्षाकर्मी तलाशी लेते हुए नाजीभट चौराहे के नजदीक पहुंचे, वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी।
अचानक से की गई इस गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। आतंकवादियों की गोलीबाी का जवाब देते हुए जवान को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।
गोलीबारी के तुरंत बाद ही सुरक्षाबलों ने अपनी पोजीशन ली और आतंकवादियों पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। इस बीच अन्य सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी के बीच सुरक्षाकर्मी उन्हें बार-बार आत्मसमर्पण करने केे लिए भी कहा गया परंतु वे हथियार डालने के लिए नहीं माने। इसी बीच सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग में एक के बाद एक तीनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
#BaramullaEncounterUpdate: Three #Pakistani #terrorists killed. One JKP personnel also attained #martyrdom in this chance encounter. #Incriminating materials including arms and ammunition recovered. Further details shall follow: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/Kmvda8I9EK
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 25, 2022
आतंकियों के मारे जाने के बाद भी सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया और जब इस बात की पुष्टि हो गई कि इलाके में और आतंकी मौजूद नहीं है, तो अभियान को समाप्त करने की घोषणा की गई। सूत्रों ने बताया कि तीनों पाकिस्तानी आतंकियों को टारगेट किलिंग व अमरनाथ यात्रा पर हमले की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।