New Delhi . भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को देश के उप-राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना है। भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में धनखड़ के नाम का ऐलान किया गया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके नाम की घोषणा की। जगदीप धनखड़ ने आज दोपहर में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह से भी उनकी मुलाकात हुई थी।
छह अगस्त को होगी वोटिंग
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन 19 जुलाई तक होगा। इसके बाद 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 22 जुलाई तक नामांकन करने वाले उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। वहीं 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग होगी।
भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला
पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में शनिवार शाम हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई। दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के संगठन महासचिव बी एल संतोष शामिल हुए ।
बैठक के बाद किया ऐलान
बैठक के बाद जेपी नड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में इस फैसले का ऐलान किया। उन्होंने कहाकि भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उप-राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी को घोषित करती है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जगदीप धनखड़ अभी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। उन्होंने लगभग तीन दशक तक सार्वजनिक जीवन में काम किया है।