National

कहीं टमाटर 9 रुपये तो कहीं बिक रहा 143 रुपये किलो, आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में जमीन-आसमान का अंतर

New Delhi : हरी सब्जियों के भाव भले ही जमीन पर हों, लेकिन टमाटर पहले से और अधिक लाल हो रहा है। देश में सबसे महंगा टमाटर गुरुवार को 143 रुपये किलो मायाबंदर में बिका तो वहीं सबसे सस्ता 9 रुपये किलो पुरुलिया में। ये आंकड़े उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट से लिए गए हैं। आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में देश के अलग-अलग हिस्सों में उनकी क्वालिटी और पहुंच के हिसाब से काफी अंतर है।

प्याज के रेट में चार गुने का अंतर

अब प्याज को ही लें। 2 जून को उत्तर भारत के अधिकतर शहरों में प्याज का भाव 15 से 20 रुपये किलो था तो पूर्वोत्तर में 60 रुपये। देश में सबसे महंगा प्याज सोहरा, आइजोल और कोहिमा में 60 रुपये प्रति किलो के रेट से बिका। वहीं, सबसे सस्ता प्याज सागर में 8 रुपये किलो बिका। अगर आलू की बात करें साहिबगंज और पुरुलिया में सबसे सस्ता 10 रुपये किलो बिका तो 2 जून को ही मायबंदर में एक किलो आलू का भाव 55 रुपये था।

सरसों तेल 270 रुपये लीटर

इसी तरह खाद्य तेलों के भाव में भी काफी बड़ा अंतर है। जो सरसों तेल का पैकेट आपको जबलपुर में 147 रुपये में मिलेगा वही पैकेट रामनाथपुरम में 2 जून को 270 रुपये था। सबसे सस्ता वनस्पति (पैक) सूरत में 92 रुपये लीटर था तो वही पैकेट वायनाड में 214 रुपये। सोया तेल का भाव बोडेली में 105 रुपये था तो लोहरदगा में 203 रुपये। सूरजमुखी का तेल सबसे सस्ता सूरत में 139 रुपये पैकेट था तो सबसे महंगा 260 रुपये पैकेट सासाराम के रोहतास में। पाम ऑल सबसे सस्ता जमशेदपुर में 85 रुपये है तो पोर्ट ब्लेयर में 187 रुपये।

मूंग दाल सबसे सस्ती 80 रुपये किलो

अगर दालों की बात करें तो होशंगाबाद में मसूर दाल 70 रुपये किलो थी तो आइजोल में 130 रुपये किलो। बोडेली में मूंग दाल सबसे सस्ती 80 रुपये किलो तो कोषिक्कोड में 127 रुपये। जगदलपुर में एक किलो अरहर दाल का भाव 70 रुपये है तो कुपवाड़ा में 140 रुपये। वाघई में चना दाल 55 रुपये तो हल्द्वानी में 127 रुपये किलो। सभी चीजों के आंकड़े उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट से लिए गए हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!