इमारत पर छत डलवाने के लिए मांगी थी 20 हजार की रिश्वत, अब CBI ने AAP की काउंसलर को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली. राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है. इसके अनुसार 20 हजार की रिश्वतखोरी के मामले में आम आदमी पार्टी की काउंसलर को सीबीआई ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. सीबीआई के मुताबिक गीता रावत छत बनवाने के एवज में पीड़ित से 20 हजार की डिमांड कर रही थी. इससे परेशान होकर पीड़ित ने सीबीआई को इसे लेकर शिकायत की.
शिकायत के बाद सीबीआई ने ट्रैप लगाकर पहले एक बिचौलियों को गिरफ्तार किया जिसको पीड़ित ने 20 हजार रुपये दिए थे. ये बिचौलिया काउंसलर के दफ्तर के बाहर एक रेहड़ी लगाता है. सीबीआई के मुताबिक घूस का ये पैसा गीता रावत को बिचौलिये के जरिये पहुंचना था.
फिलहाल इस मामले में सीबीआई गीता से पूछताछ कर रही है. इस मामले के सामने आने के बाद आप पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं और राजनीतिक हलचल भी बढ़ गई है.
बता दें कि आरोपी गीता रावत उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के विनोद नगर वॉर्ड से काउंसलर है. सीबीआई के अनुसार बिचौलिए को नोट कलर लगाकर दिए गए थे. ऐसे में सीबीआई ने गीता और रेहड़ी वाले को रंगे हाथों पकड़ लिया. रेहड़ी वाले का पिता इस बात से परेशान है कि उसका बेटा इस तरह से बिचौलिया बनकर रिश्वत का काम करता है.
बिचौलिए का नाम सनाउल्लाह है और वह ऑफिस के बाहर मूंगफली का ठेला लगाता है.किसी को शक ना हो इसलिए गीता रावत ने मूंगफली वाले से सांठ गांठ की हुई थी. गीता रिश्वत की रकम मूंगफली वाले के जरिए लेती थी. खबर आ रही है कि गीता कई और केसेज में पहले भी घूस ले चुकी है. ऐसे में सीबीआई अन्य मामलों पर भी गौर कर रही है ताकि और मामले भी सामने आ सकें.