NationalPoliticsUttar Pradesh

विश्वनाथ धाम का निर्माण चुनाव के लिए नहीं कराया, मुझसे एक गलती हुई, काशी में प्रबुद्ध वर्ग से बोले पीएम मोदी

वाराणसी l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार खत्म होने से ठीक पहले वाराणसी में प्रबुद्ध वर्ग से मुलाकात की। पीएम ने कहा कि पांच-पांच साल में सरकारें बदलती रहीं तो विकास प्रभावित होगा। संतुलित विकास के लिए स्थिर सरकार जरूरी है। डबल इंजन की सरकार से विकास तेजी से होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी सरकार की जरूरत है जो सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए विकास को आगे बढ़ाए। पांच साल में जो विकास कार्य हुए हैं उनको देखते हुए आगे ऐसा विकास जारी रहे इस पर भी विचार करना चाहिए। इस दौरान जिन विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ है उनका लोकार्पण भी सही समय से हो इसके लिए लोगों के सहयोग की जरूरत ।

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में लंबे समय तक एक सरकार ने काम किया, इसके कारण वहां बेहतर तरीके से विकास कार्य हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि अगले पांच साल में यूपी को इकोनॉमिक हब बनाना है लेकिन यह बिना काशीवासियों के सहयोग के संभव नहीं है।

बहुत कुछ बिना कहे समझ जाता हूं

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशीवासियों के इतने करीब हूं कि उनके बिना कहे भी समझ जाता हूं। काशीवासियों का जो प्रेम मिला है उसके लिए शुक्रगुजार हूं। काशीवासियों के आशीर्वाद से ही देशभर में विकास कार्यों को अंजाम दे पा रहा हूं।

PM बोले, मुझसे हुई एक गलती

पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद जब मैं गंगा आरती में धन्यवाद देने आया था। तब मैनें एक गलती की जो आमतौर पर कोई राजनेता नहीं करता। मैंने कहा था कि मैं काशीवासियों से कुछ मांगने आया हूं। सभी काशीवासी स्वच्छता का कार्य स्वयं करें। काशीवासी स्वच्छता के लिए जो कार्य करते हैं। इसका संदेश विश्व में जाता है। काशी में परिवर्तन जन मन से है। काशी ने जन-मन-गण सिखाया है।

कहा कि 30 साल तक देश में स्थिर सरकार नहीं बनीं। रेलवे में तो 30 साल कोई निर्णय नहीं हुआ। पूर्ण बहुमत वाली सरकार भारत के लिए अनिवार्य है। कन्टिन्यूटी और स्टेबिलिटी चाहिए। जब स्थिर सरकार होती है तभी जवाबदेही भी तय होती है। बिना पूर्ण बहुमत के सरकार में स्थिरता न होने के कारण अकाउन्टीबिलिटी नहीं हो पाती। आजादी के बाद सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात में कार्य करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!