UP : ओकट्री में पकड़े गए कैसीनों के फोरेंसिंक सबूत मिटाने वाले दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
मेरठ, ओकट्री रिसोर्ट में पकड़े गए कैसीनो के फोरेंसिंक सबूत मिटाने वाले दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपितों से सांठ गांठ कर दो पुलिसकर्मियों ने मौके से मिले लैपटाप, टेबलेट और दो मोबाइल को गायब कर दिया था। ताकि आरोपितों को कोर्ट में मदद मिल सकें। पुलिसकर्मियों के द्वारा पुलिस की छवि धूमिल करने पर जांच भी बैठा दी गई है।
यह है मामला
16 जुलाई की रात एसओजी की टीम ने वेद व्यासपुरी स्थित ओक ट्री रिसोर्ट के अंदर से छापा मारकर गोवा की तर्ज पर चल रहा कैसीनों पकड़ा। पुलिस ने मौके से 7.58 लाख की रकम और लग्जरी गाड़ियां एवं मोबाइल बरामद किए थे। पुलिस ने सभी 34 युवकों और नौ लड़कियों को मौके से पकड़कर जेल भेज दिया था। सभी आरोपित हरियाणा कैथल, दिल्ली, देहरादून, शामली, बागपत और गुजरात के रहने वाले है। कुछ आरोपित जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हो चुके है।
जमानत के बाद कैथल के आरोपितों ने पुलिसकर्मियों से लैपटाप, मोबाइल और टेबलेट वापस मांगे। उन्होंने देने से इन्कार कर दिया। इसके बाद आरोपितों ने कैथल हरियाणा में तैनात अपने परिचित सीओ से शिकायत की। सीओ ने जनपद पुलिस को इस मामले से अवगत कराया। एसएसपी रोहित सजवाण ने इस मामले की एएसपी विवेक यादव से जांच कराई।
इनका कहना है…
एएसपी की जांच में सामने आया कि सिपाही राजू शर्मा और सिपाही पंकज कुमार ने फोरेंसिंक सबूत मिटाने के लिए आरोपितों के झांसे में आकर लैपटाप, टेबलेट और दो मोबाइल चोरी किए थे। उनके पास से सभी सामान बरामद कर लिया है। एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से दोनों को सस्पेंड कर विभागीय जांच बैठा दी है। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद दोनों पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।