Maharajganj

स्कूली बच्चों के डीबीटी कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश

हिन्दमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के डीबीटी कार्य पूर्ण करने के निर्देश शासन स्तर से जारी किए गए हैं। बीईओ लक्ष्मीपुर ने कहा है कि जिन विद्यालयों के डीबीटी कार्य अपूर्ण मिलेंगे उन स्कूलों के शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
लक्ष्मीपुर व्लाक में कुल 142 परिषदीय विद्यालय हैं। जिसमें प्राथमिक 86, उच्च प्राथमिक 14 एवं कम्पोजिट 42 विद्यालय हैं। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आठवीं तक के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देनी है। इसमे ड्रेस, जूता मोजा, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए प्रत्येक बच्चे को 12 सौ रुपये उनके खाते में भेजे जाएंगे। बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजने के लिए डीबीटी पोर्टल पर बच्चों का डिटेल सत्यापित करना अनिवार्य है। इसी कार्य को करने के लिए परिषदीय स्कूलों के समस्त शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द डीबीटी का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।
इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी शिक्षकों को जल्द से जल्द बच्चों का डीबीटी कार्य पूर्ण करने को कहा गया है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही होगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!