सेखुआनी व कोहरगड्डी के ग्राम चौपाल में आये 227 मामले,90 का हुआ तुरंत निस्तारण
सेखुआनी व कोहरगड्डी के ग्राम चौपाल में आये 227 मामले,90 का हुआ तुरंत निस्तारण.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- सेखुआनी के चौपाल में जंगल के किनारे तारबाड़ लगाने का छाया रहा मुद्दा.
- सेखुआनी ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार वर्मा के प्रार्थना पत्र पर बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय ने तारबाड़ लगवाने का दिया आश्वासन.
नौतनवां तहसील के परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेखुआनी व कोहरगड्डी में पंचायत भवन पर ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी गई जिसमें कुछ का समाधान किया गया।
ग्राम पंचायत सेखुआनी में ग्राम मुख्य अतिथि के रूप मे बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया, एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद, ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार वर्मा,सचिव अमरेन्द्र पटेल, रोजगार सेवक उदयराज, पंचायत सहायक माधुरी गुप्ता,लेखपाल रत्नेश गुप्ता, वीटीएम श्यामदेव, मुख्य सेविका कंचन ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। चौपाल में 150 मामले सामने आये जिसमें 50 का मौके पर समाधान किया गया। जंगल के किनारे तारबाड़ लगाने की समस्या का मुद्दा चौपाल में छाया रहा। ग्राम प्रधान जितेन्द्र वर्मा व ग्रामीणों जंगली जानवरों से किसानों की फसलों को सुरक्षित करने के लिए वीडीओ को एक शिकायती पत्र देकर जंगल के किनारे तारबाड़ लगवाने की मांग किया है जिस पर वीडीओ अमरनाथ पाण्डेय ने आश्वासन भी दिया है।
ग्राम पंचायत कोरगड्डी के चौपाल में कुल 77 मामले सामने आए जिसमें 40 का निस्तारण किया गया है।
इस दौरान एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद, ग्राम प्रधान वृजेश कुमार, सचिव अशोक कुमार पासवान, पंचायत सहायक विद्या कन्नौजिया,रोजगार सेवक शोएब खान,एडीओ समाज कल्याण ऋषिकेश, लेखपाल मैनुद्दीन,आंगनवाडी,आशा, सफाई कर्मी विनोद कुमार गौतम, सेखुआनी आंगनवाडी उर्मिला,सुमित्रा,इन्दू, त्रिपाठी,आशा मीरा किरन, शिक्षक मिथिलेश पाण्डेय, ग्रामीण– रामप्रसाद, महेन्द्र, धर्मेन्द्र, राजकुमार, त्रिलोकी सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा ब्यूरो चीफ गिरधर सिंह/संवाददाता विकास साहनी की रिपोर्ट.