Maharajganj
सीसीटीवी कैमरा खराब,कैसे होगी गाँव की सुरक्षा
हिन्दमोर्चा न्यूज़ पुरन्दरपुर/महराजगंज
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर का मामला
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर के टोला भैंसहवा में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए थे। लेकिन सीसीटीवी कैमरे पांच माह से खराब पड़े हैं। जिम्मेदारों द्वारा गांव की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लग रहा है। अगर कैमरे को ठीक नही कराया गया तो गाँव की सुरक्षा में चूक हो जाएगा। वही जिला प्रशासन की मंशा है कि प्रत्येक चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा होने से असमाजिक तत्वों व आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने पर सहयोगी बनेगा लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव की उदासीनता के कारण सीसीटीवी कैमरा खराब पड़ा हुआ है। इस संबंध में सचिव हेमंत कुमार ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत करा दिया जायेगा।
हिन्दमोर्चा संवाददाता गिरिजेश यादव