सतगुरु गांव में बना एएनएम सेंटर बदहाल, हमेशा बन्द रहता है ताला।
-
सतगुरु गांव में बना एएनएम सेंटर बदहाल, हमेशा बन्द रहता है ताला।
हिन्दमोर्चा न्यूज़ मुजुरी (महराजगंज)
महराजगंज। पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभा सतगुर में स्थित एएनएम सेंटर बदहाल हो चुका है। और आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ताले, लगें हैं यही नहीं, मरम्मत के अभाव में भवन भी जर्जर हो चुका है। फिर भी जिम्मेदार इससे बेखबर बने हुए हैं। जबकि जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते गांव समेत क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के राजेश, फुलचंद, केदारनाथ गोविंद आदि ने बताया है कि गांव में बना एएनएम सेंटर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण जर्जर हो गया है। इलाज नहीं होने से मजबूरी में निजी अस्पताल की ओर लोगों को रुख करना पड़ता है। लोगों ने एएनएम सेंटर की मरम्मत की मांग की है। लोगों का कहना है कि कर्मचारी न आने के चलते एएनएम सेंटर बदहाल हुआ है। सेंटर के इर्द-गिर्द झाड़ियां उग आईं है।
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अशोक कुमार ने बताया:
पनियरा स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि एएनएम सेंटर के बदहाल होनें की जानकारी विभाग को दी गई है। धन उपलब्ध होतें ही मरम्मत शुरू करा दिया जाएगा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.