Maharajganj
सड़क हादसे में युवक की मौत
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2024/01/hadse-600x470.jpg)
-
सड़क हादसे में युवक की मौत
-
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
फरेंदा।
फरेंदा कस्बे के सेंट्रल बैंक के पास बीती रात लगभग 12 बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक मणि वर्मा पुत्र प्रेम वर्मा उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी नगर पंचायत आनंद नगर वार्ड नंबर 17 लाजपत नगर गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी फरेंदा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
क्या कहते हैं कोतवाल:
इस संदर्भ में फरेंदा कोतवाल अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.