सड़क मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य को सौंपा ज्ञापान
सड़क मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य को सौंपा ज्ञापान.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौराहरा के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य बाबूराम यादव को जिला पंचायत द्वारा निर्मित सड़क के मरम्मत हेतु ज्ञापन सौंपकर अपने ग्राम के एक सड़क की मरम्मत करने के लिए मांग किया है।
धौरहरा फरेन्दी मार्ग से नहर रोड तक 500 मीटर सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गया है जिस पर चलना जोखिम भरा हो गया है। जिला पंचायत सदस्य बाबूराम यादव ने ज्ञापन लेकर ग्रामीणों को आश्वासन देकर कहा कि यह मेरे संज्ञान में है। मैं जेई से मिलकर इस सड़क की मरम्मत प्राथमिकता के साथ कराऊंगा,क्योकिं यह सड़क जर्जर हो चुकी हैं और इस पर चलना दूभर हो गया है।
इस मौके पर मुख्य रूप से ज्ञापन देने वालो में पूर्णवासी गोड, रामदुलारे, विजय ,पप्पू खान,विनोद कुमार, हरिभजन, कालीचरण, रामप्रसाद, गंगाराम,सीताराम, किशनाथ गौड़,सहित आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.