Maharajganj

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या की आशंका

हिन्दमोर्चा न्यूज़ मुजुरी/महराजगंज

पनियरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत पनियरा के टोला धंगरहवा में मंगलवार की सुबह करीब ग्यारह बजे संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। परिजन आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में लाये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । डॉक्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर के अनुसार गुड़िया उम्र 23 वर्ष की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। मृतका के ससुर छोटेलाल ने बताया कि उनकी बहू गुड़िया बेटे के साथ हैदराबाद जाने की जिद कर रही थी और वह अपने खेत में काम करने के लिए चले गए दो घंटे बाद पता चला कि घर पर बहू और बेटे में कुछ तकरार हो गया है ।जिसे सुन वह घर पर पहुंचे तो बहु अचेत पड़ी हुई थी जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में ले आये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।उन्होंने बताया कि तिन वर्ष पूर्व शादी हुई थी और मृतका के पास डेढ़ वर्ष का बेटा शिवम है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पनियरा निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दमोर्चा न्यूज़

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!