संदिग्ध परिस्थितियों में सागौन के पेड़ से लटका मिला 35 वर्षीय व्यक्ति का शव
हिन्द मोर्चा न्यूज़, महराजगंज/मुजुरी
पनियरा थाना क्षेत्र के गांगी चौकी अंतर्गत ग्राम सभा मंसूरगंज में शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे संदिग्ध अवस्था में सागौन के पेड़ में बांधे गये बांस में शार्ट का फंदे से लटकता मिला शव। परिजनों नें हत्या की आशंका जताया है। मिली जानकारी के अनुसार मनोज चौहान पुत्र विंध्याचल उम्र करीब 35 वर्ष का शव घर से कुछ दुरी पर सगौन के पेड़ से लटका देख गांव में सनसनी फैल गई। मनोज चौहान चार भाइयों में सबसे बड़ा था छोटे भाई संजय, अजय,दिपू, अलग-अलग रहते थे। मनोज बाहर रहकर पेंट पॉलिश का काम करता था। कुछ दिन पहले बाहर से घर आया था मनोज की शादी कुछ दिन पहले हो चुकी थी दो बच्चे भी हैं बड़ा लड़का साहिल 6 वर्ष और सृष्टि 3 वर्ष अपने बच्चे साहिल का मुंडन संस्कार कुछ दिन पहले करवाया था। बृहस्पतिवार को शाम को खाना खाकर रात लगभग दस बजे कहीं टहलने गया था। घर पर पत्नी पूजा ने काफी देर तक इधर-उधर खोजबीन करती रही। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला सुबह लगभग 5:00 बजे गांव की कुछ दूरी पर पेड़ से लड़ती हुई मनोज के शव को देख कोहरा मच गया और किसी ने थाने पर सूचना दिया और मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे पहले ग्यारह जनवरी को सुबह चार बजे विजय चौहान की भी इसी तरह मौत हुई थी। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव ले जाने से रोकना चाहा और जांच की मांग किया काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और कार्रवाई का आश्वासन देकर पीएम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी राज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।