Maharajganj

संदिग्ध परिस्थिति में सचिव का मिला फंखे से लटकता शव गाँव मे मचा हड़कंप

हिन्दमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज

● जाँच में जुटी पुलिस व मोबाइल फॉरेंसिक संयुक्त टीम
● सचिव के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के साधन सहकारी समिति लि. मानिक तलाव में कार्यरत सचिव का शव कार्यालय में बुधवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे परिसर में खेल रहे कुछ बच्चों ने खिड़की के रास्ते अंदर देखा कि एक शव फंखे से लटक रहा है। बच्चों ने शोर मचाने लगे जिससे धीरे धीरे ग्रामीणों इकट्ठा होने लगे। लोगों ने देख की सचिव का शव गमझा के माध्यम से फंखे से पर लटक रही गई। ग्रामीणों ने तत्काल परिजनों व पुरन्दरपुर पुलिस को सूचना दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक सचिव मानिक तलाव गांव का निवासी है। सचिव चन्द्रशेखर यादव उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र रामरतन यादव ने प्रतिदिन की तरह समिति के कक्ष में बैठा था किन कारणों से आत्महत्या की यह बातें लोगों को ग़ले से नहीं उतर रही है। सूचना पर तहसीलदार नौतनवा पंकज शाही, पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव, उपनिरीक्षक संदीप यादव, उपनिरीक्षक नेहा कुमारी समेत मोबाइल फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुँचकर गहन जांच पड़ताल में जुट गयी है। परिजनों ने बताया कि मृतक सचिव चंद्रशेखर यादव मानसिक रूप से बीमार थे। जिसका लंबे समय से ईलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। मृतक की पत्नी सिंधु देवी व एक लड़का आर्यन उम्र करीब 11 वर्ष का है। मानसिक रूप से बीमार चल रहे मृतक सचिव चंद्रशेखर यादव प्रतिदिन की भांति समिति कार्यायल पहुँचकर कक्ष का अंदर से दरवाजा बंद कर छत में लगे फंखे से गमझा के माध्यम से सचिव का शव लटकता मिला। मृतक के पिता रामरतन यादव के तहरीर पर पुलिस ने सक्षम अधिकारियों के बीच मृतक सचिव के शव को नीचे उतारकर आधुनिक चीर घर महराजगंज के लिए भेज दिया। इस दौरान तहसीलदार नौतनवा पंकज शाही, थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव, उपनिरीक्षक संदीप यादव, उपनिरीक्षक नेहा कुमारी, व पुलिस बल समेत मोबाइल फोरेंसिक टीम मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा न्यूज़

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!