संचारी रोग नियंत्रण एंव दस्तक अभियान को सफल बनाए प्रधान-बीडीओ
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ लक्ष्मीपुर।
लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय ने ग्राम प्रधानों,ग्राम सचिवों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सफाईकर्मियों को संचारी रोग नियंत्रण एंव दस्तक अभियान व आयुष्मान कार्ड बनाने को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बुधवार को यूनिसेफ द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग,बाल विकास, पंचायत विभाग के साथ बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय ने बैठक किया तथा संबंधित को इसके अनुपालन का निर्देश दिया। बैठक में गांव की साफ सफाई जल जमाव की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही जन जागरूकता के लिए उपस्थित कर्मचारियों को दिशा निर्देश निर्गत किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि कूड़ा, गन्दगी,जल जमाव आदि से अनेक प्रकार की बिमारियां फैल रही है। साफ सफाई के लिए सबको जागरूक करने की जरूरत है। इस दौरान एडीओ पंचायत प्रमोद यादव, यूनिसेफ के दीपक कुमार, आयुष्मान के सुनील शुक्ला सहित काफी संख्या में ग्राम प्रधान एवं आगनबाड़ी मौजूद रही।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.