Maharajganj

संचारी रोग नियंत्रण एंव दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए एस.डी.एम ने जिम्मेदारों के साथ की बैठक.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • एसडीएम नौतनवां दिनेश कुमार मिश्रा ने मातहतों को दिया निर्देशं.

नौतनवां ब्लाक के रतनपुर सीएचसी पर सोमवार को एसडीएम नौतनवां दिनेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में संचारी रोग नियंत्रण एंव दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की गई एंव दिशा निर्देश दिया गया।

संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग,पशुपालन विभाग, बाल विकास, नगर विकास एवं पंचायती राज विभाग के साथ एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा ने बैठक किया तथा संबंधित को इसके अनुपालन का निर्देश जारी किया।

बैठक में गांव व नगर की साफ सफाई जल जमाव की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही जन जागरूकता के लिए उपस्थित कर्मचारियों को दिशा निर्देश निर्गत किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीएम नौतनवां दिनेश कुमार मिश्र ने कहा कि कूडा, गन्दगी,जल जमाव आदि से तमाम प्रकार की बिमारियां फैल रही है। साफ सफाई के लिए सबको जागरूक करने की जरूरत है।

इस दौरान खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय, सीएचसी अधिक्षक अखिलेश यादव, बीपीएम हरिनाथ यादव,बीसीपीएम मुदिता त्रिपाठी,पशु चिकित्सक परमात्मा सिंह,वीएमसी सफीउर्रहमान,दीपक शर्मा, राकेश कुमार, अजय कुमार, निसार अहमद,अशोक प्रजापति, आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!