“वैशाख मेला” के पहले दिन विधायक विवेकानंद पांडे ने छात्रों द्वारा सुसज्जित राम वनगमन पथ का उद्घाटन किया.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ कुशीनगर /खड्डा बजार.
-
यह मेला एक साथ कौशल निर्माण के सभी पहलुओं को समेटे हुए हैं. दीपक मिश्रा,
खड्डा नगर स्थित सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थान सरस्वती देवी पी.जी.कॉलेज खड्डा में छात्र / छात्राओं के कौशल निर्माण हेतु आम लोगों के लिए भव्य वैशाख मेला का आयोजन किया गया है। इस मेले में छात्रों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प , घरेलू उपकरण, अंचार, मुरब्बे , भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहित मोटे अनाज, बायो प्रोडेक्ट, विभिन्न राज्यों के खानपान स्टॉल आदि के दर्जनों स्टॉल लगे हैं।
मेले का प्रमुख आकर्षण भगवान श्रीराम के वनवास काल में उनके वनगमन पथ का जीवंत चित्रण है जिसमें प्रभु श्रीराम के अयोध्या से लेकर रामसेतु तक की यात्रा को एक साथ दर्शाया गया है। मेले में जनजातीय शिल्प ग्राम, झूला, हाट बाजार बड़ा ही दर्शनीय है। मेले में छात्रों द्वारा प्ले वे स्कूल का मॉडल भी बनाया गया है।
इस मेले के प्रथम दिन भजन संध्या , दूसरे दिन स्थानीय लोक कलाकारों के लोकनृत्य, लोकगीत तथा तीसरे दिन छात्र/ छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया है। मुख्य अतिथि के रूप में पहले दिन स्थानीय विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने छात्रों द्वारा सुसज्जित राम वनगमन पथ का उद्घाटन किया। इसी प्रकार दूसरे दिन दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राणि विज्ञान के प्रोफेसर विनय कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
मेले के अंतिम दिन कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। संस्था के प्रबंध निदेशक पवन दूबे के अनुसार स्किल इंडिया योजना को धरातल पर छात्र/छात्राओं के बीच पहुंचाने, उनकी प्रतिभा को निखारने, प्रभु श्रीराम के विराट उद्देश्य के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा देने तथा छात्र/छात्राओं में व्यावसायिक दक्षता के निर्माण के लिए वैशाख मेला एवं प्रदर्शनी लगाई गई है।
इस आयोजन के अवसर पर प्राचार्य दीपक कुमार मिश्र ने कहा कि यह मेला एक साथ कौशल निर्माण के सभी पहलुओं को समेटे हुए है। स्थानीय संसाधनों, कारीगरी में निपुण छात्रों, स्थानीय फसलों एवं मोटे अनाज, स्थानीय लोक संस्कृति तथा स्थानीय कलाकारों को इस मेले में विशेष महत्व दिया गया है। वैशाख मेला एवं प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से स्वेतलाना दूबे, बी.एन पाण्डेय, श्याम बिहारी अग्रवाल, अजीत गुप्ता, आलोक पाण्डेय, सुरेंद्र पाण्डेय, अतुल शुक्ल, गजानन मणि त्रिपाठी, एस एन दूबे, अमित मिश्र , राकेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम कुशीनगर.