विश्व फ़िज़ीओथेरपी दिवस पर के एम सी अस्पताल ने बताये, वीना दर्द निवारक के दर्द का इलाज
विश्व फ़िज़ीओथेरपी दिवस पर के एम सी अस्पताल ने बताये, वीना दर्द निवारक के दर्द का इलाज.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
विश्व फ़िज़ीओथेरपी दिवस के अवसर पर के एम सी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल ने बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया ।सर्वप्रथम ज़िलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुरुआत किया ।कार्यक्रम में फ़िज़ीओथेरपी के छात्र छात्राओं ने दिव्यंगता पर रंगोली एवं पोस्टर का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िलाअधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा की फ़िज़ीओथेरपी उपचार की ऐसी विधा है जिसमें बिना दर्द निवारक के दर्द में आराम तत्काल मिलता है ,आज कल के दिनो में कमर ,गर्दन , व अन्य माँसपेशियों एवं तंत्रिका सम्बन्धी दर्द का कारण ग़लत तरीक़े से उठना बैठना आदि है इसलिए ज़रूरी है फ़िज़ीओथेरपिस्ट की सलाह समय समय पर लेनी चाहिए ।जिलाधिक़ारी महराजगंज ने छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की लिए पुरस्कृत भी किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस विधा का प्रचार गाँव स्तर पर व्यापक रूप से करने की ज़रूरत है।अस्पताल के वरिष्ठ फ़िज़ीओथेरपिस्ट डा धनंजय कुशवाहाँ ने बताया कि आज की समय में यदि स्वास्थ्य रहना है तो भौतिक चिकित्सा को अपनाना होगा , गठिया,सर्वाइकल पेन, लम्बर पेन ,आदि में लगातार दर्द की दवा ना ले दुष्परिणाम हो सकता है फ़िज़ीओथेरपिस्ट के सलाह के अनुसार उचित व्यायाम, एवं फ़िज़ीओथेरपी करे दर्द में निजात मिलेगा। उन्होंने ने यह भी बताया की फ़िज़ीओथेरपी जन्म से लेकर गम्भीर बीमारियों तक निजात दिलाने में मदद करता है , बच्चों में मानसिक मंदता, लोकोमोटर डिसॉर्डर, आदी में रामबाण है , लकवा के मरीज़ों में माँसपेशियों की शक्ति चली जाती है उसमें भी फ़िज़ीओथेरपी की मदद से शक्ति वापस आ जाती है ।अस्पताल के सीईओ डा एस एम रफ़ीक ने कहा की अस्पताल में अतिरिक्त विभागों में आए मरीज़ों को चिकित्सकों द्वारा फ़िज़ीओथेरपी का सलाह दिया जाता है। अस्पताल के चेयरमैन विनय कुमार ने कहाँ कि अस्पताल के परिसर में दिव्य किरण एवं पुनर्वास के स्थापना के पीछे सिर्फ़ एक ही उद्देश्य था की जनपद में जानकारी के अभाव में जिन परिवार के बच्चो को उपचार एवं पुनर्वास नही मिल पाता है उन्हें सुलभ तरीक़े से उपलब्ध हो सके , उन्होंने ने यह भी बताया की इस केंद्र में दिव्यांग बच्चों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करायी जाती है , दिव्यांगता के क्षेत्र में संस्थान पूर्ण रूपेण समर्पित है उन्होंने जानकारी दिया की अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश सरकार ने वीएसएलपी पाठ्यक्रम हेतु स्वीकृति दे दिया है जिससे श्रवणबाधित , मूकबाधिर दिव्यंगता के उपचार में और बल मिलेगा।उन्होंने ने सभी छात्र एवं दिव्य किरण फ़िज़ीओथेरपी एवं पुनर्वास केंद्र में सहयोग करने वाले कर्मचारीयो को शुभकामना दिया।अस्पताल के मैनेजर पेसेंट केयर डा देव चंद्रा , मैनेजर नान क्लिनिकल जीतूँ मेघवाल, ऐड्मिन संतोष श्रीवास्तव, ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं देखभाल किया ।कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक मेजर ड़ा यशवर्धन,बाल रोग विशेषज्ञ डा शरीफ़,कैंसर ई एन टी सर्जन डा करन भाटिया , प्राचार्य भानुप्रिया एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे ।शिक्षिका गुलफ़्सा ने मंच संचालन किया।कार्यक्रम के बाद छात्रों ने विशाल जागरूकता रैली निकाला जो मुख्यालय से चलकर सक्सेना चौक तक गयी।मरियम,शाहिद,रेणु, लीला ने आयोजन में बहुत सहयोग किया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.