Maharajganj

विदेश भेजने के नाम पर ऐजेंट ने लिया पैसा,अब लौटाने में कर रहा हीला हवाली

विदेश भेजने के नाम पर ऐजेंट ने लिया पैसा,अब लौटाने में कर रहा हीला हवाली.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

  • पीड़ित ने जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर ऐजेंट से पैसा वापस दिलाने की लगाई गुहार.

परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहरा टोला महुलानी निवासी इन्ताफ अली पुत्र मुश्ताक अली ने बुधवार को जनसुनवाई पोर्टल और उपरोक्त थाने पर एक लिखित शिकायती पत्र सौप ऐजेंट से रुपये वापस दिलाने की मांग किया है। अपने शिकायती पत्र में पीडित इन्ताफ ने लिखा है कि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विषखोप निवासी ऐजेंट ने विदेश भेजने के नाम पर बीते 8 माह पूर्व हम प्राथी से 60000/ हजार रुपये लिया था। परन्तु ऐजेंट द्वारा ना ही हम प्राथी को विदेश भेजा गया और ना ही हमारा रुपया ऐजेंट के द्वारा वापस किया गया। जब भी ऐजेंट से हम रुपया वापस मागते है तो वह हीलाहवाली कर टालमटोल कर रहा जबकि बीते 7/12/2022 को गांव के सम्भ्रान्त लोगों के बीच ऐजेंट द्वारा एक सुलहनामा भी बना था जिसमें ऐजेंट द्वारा रुपया 10/1/2023 तक वापस करने की सहमती भी बनाया उसके बावजूद भी हम प्राथी द्वारा ऐजेंट से रुपये मागने पर ऐजेंट द्वारा हमे मारने पीटने की धमकी दिया जा रहा है।

इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांचकर कानूनी कार्यवाही किया जायेगा।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!