Maharajganj

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत:पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जनता को कराया अवगत

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत:पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जनता को कराया अवगत.
  • ब्लॉक प्रमुख एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ने सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/बृजमनगंज.

महराजगंज: बृजमनगंज विकास खंड के ग्राम सभा मटीहनवा व सौराहा में संकल्प यात्रा के माध्यम से शनिवार को सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम सौरहा में कार्यक्रम की शुरूवात भाजपा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर की।

इस कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में गांव की महिलाएं व पुरुष सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता व विभिन्न विभागों के कर्मचारी तथा अधिकारी सम्मिलित रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा देशभर में चलाए जा रहे जनहित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

जो कार्य व योजनाएं चलाई जा रही है उसके फायदें व नुकसान के बारे में लोगों को जानकारी होनी चाहिए। जो दिक्कत या कमियां होंगी उन्हें दूर करने का प्रयास भी किया जाएगा। टीवी के माध्यम से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गरीब किसान को सम्मान निधि देने का कार्य कर रही है।

देश के हर गरीब राशन कार्ड धारकों को मुक्त 5 किलो राशन देने का कार्य कर रही है। कन्या शादी अनुदान, आयुष्मान कार्ड,सामूहिक विवाह, प्रधानमंत्री आवास जैसे अनेक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ देने का कार्य कर रही है।

प्रधानमंत्री की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य: बजरंग बहादुर,

अगली सरकार फिर तीसरी बार भाजपा की ही 2024 में बनने वाली हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीबों, किसानों व जरूरतमंदों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने लोगों को आत्मनिर्भर भारत बनाने की शपथ भी लोगों को दिलाई।

संबंधित अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी रहें उपस्थित:

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल,ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव, हरिश्चंद सोनकर, दिलीप कुमार गुप्ता, बीडीओ सच्चिदानंद शुक्ल, एबीएसए पिंगल प्रसाद, चंदू सिंह, नटवर गोयल, नगर सहकारी समिति के अध्यक्ष योगेंद्र यादव,राम सजीवन गुप्ता, जय प्रकाश गौंड,रवि गौड़, जितेंद्र, अनिरुद्ध तिवारी,चौथी सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!