लखिमा-एसएसबी रोड़ पर गड्ढे ही गड्ढे, बड़ी मुश्किल है सफर.
-
लखिमा-एसएसबी रोड़ पर गड्ढे ही गड्ढे, बड़ी मुश्किल है सफर.
सड़क की मरम्मत के लिए कई बार ग्रामीण दे चुकें हैं पत्रक, अफसर बने अनजान.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
चौक बाजार।
यूं तो जिले की कई ऐसी सड़कें हैं जिस पर जाने के नाम पर लोगों के पसीने छूट जाते हैं। हालांकि उन बदहाल सड़कों की मरम्मत को लेकर स्थानीय स्तर पर ज्ञापन और शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन जिले पर बैठें अधिकारी आम जन मानस की समस्या के समाधान पर तनिक भी गंभीर नहीं हैं।
हम बात कर रहे हैं सदर तहसील क्षेत्र के कटहरा से एसएसबी रोड़ होते हुए जिला मुख्यालय जाने वाली सड़क की। दर्जनों गांव के लोगों को जिला मुख्यालय जोड़ने वाली सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। जिससे इस सड़क से आने जाने वाले राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। सड़क में बड़े बड़े जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं। हर दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं, फिर भी जिला प्रशासन इसकी मरम्मत नहीं कर रहा है।
राहगीरों ने की जिलाधिकारी से सड़क बनवाने की मांग :
लखिमा थरुआ के ग्राम प्रधान मुन्नीलाल निषाद, समाजसेवी मिथिलेश सिंह, ध्यानसिंह यादव, बृजेश सिंह, बांसदेव साहनी, आलोक तिवारी, अनिल कुमार, प्रमोद, माधव पांडेय, लल्ला शुक्ला, कमालुद्दीन, संगम गुप्ता, दिग्विजय सिंह आदि लोगों का कहना है कि लखिमा थरुआ, कटहरा, लुकपुरवा, रामपुर बुजुर्ग, बड़हरा रानी, वन ग्राम उसरहवा, बागापार, सरडीहा आदि गांव के लोग इस सड़क से आते – जाते हैं। सड़क क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में दिक्कत होती है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बने हुए हैं। जिसमें गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। कई बार अधिकारियों को अवगत भी कराया गया, लेकिन कोई असर नहीं पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.