रोहिन नदी से पाइप निकालते समय किसान को मगरमच्छ ने किया घायल
हिन्दमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज
● लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम सेमरहवा टोला बरतानी टोला का युवक है निवासी
आजादी से अबतक एक पुल की दरकार सेमरहवा वासियों को कभी तेंदुए से तो कभी मगरमच्छ का दंश झेलना पड़ रहा है। वहीं पिछले कई बार लोगों को तेंदुए के हमले में जान गंवानी पड़ी है। शनिवार को दोपहर से सेमरहवां के बरतानी टोला निवासी युवक सुरेश कृषि कार्य हेतु रोहिन नदी में सेक्शन पाइप के सहारे पानी चला रहा था। जब कार्य समाप्त हो गया तो शाम को सेक्शन पाइप निकाल रहा था तभी पानी में बैठा मगरमच्छ ने युवक पर हमला बोल दिया। पानी में अचानक मगरमच्छ के हमले से युवक घायल हो गया। शोर सुनकर आस पास पूर्व से मौजूद किसान व चरवाहों ने किसी तरह युवक को घायलावस्था में लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। गांव में लोग खौफजदा हैं।डा अशू सिंह ने बताया कि युवक के पैर में काफी जख्म है।जिस पर काफी संख्या में टाका लगाया गया है।युवक की हालत गंभीर बनी है है।इस संदर्भ में रेंजर आरपी सिंह ने बताया मामला संज्ञान में नही है।
हिन्दमोर्चा न्यूज़—