Maharajganj

रेलवे यार्ड से माल ढुलाई रात 9:00 बजे के बाद हो : संवाद संस्था,

  • रेलवे यार्ड से माल ढुलाई रात 9:00 बजे के बाद हो : संवाद संस्था,
  • व्यस्ततम समय में रेल यार्ड से माल ढुलाई दे सकता है किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम: विजय सिंह,

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
फरेंदा,

महराजगंज: नगर पंचायत आनंद नगर में रेलवे स्टेशन के पीछे रेलवे यार्ड से प्रतिदिन ट्रकों द्वारा रैक के माल की ढुलाई प्रेम मंदिर रोड़ होकर गोरखपुर ,नौतनवां व महराजगंज ट्रकों के माध्यम से होता है। उप जिलाधिकारी फरेंदा को संवाद संस्था द्वारा ज्ञापन देते हुए यह मांग किया गया है कि ट्रकों द्वारा रेलवे यार्ड से ढुलाई रात 9:00 बजे के बाद हो जिससे मुख्य चौराहे पर प्रतिदिन लग रहे घंटो जाम से निजात पाया जा सके। संवाद संस्था के माध्यम से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विजय सिंह एडवोकेट ने बताया की गोरखपुर सोनौली मार्ग से प्रेम मंदिर रोड़ पर नगर की व्यावसायिक दुकानों के अलावा सड़क के दोनों तरफ सब्जी मंडी व पटरी की दुकान लगती हैं। इसी मार्ग पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का मुख्य द्वार होने से छात्राओं की भारी भीड़ का भी आवागमन होता है।

व्यस्ततम समय में ट्रकों की आवाजाही से किसी बड़ी दुर्घटना के होने की पूरी आशंका है जिसके चलते रेलवे यार्ड से ट्रकों द्वारा माल ढुलाई व्यस्ततम समय की बजाय रात 9:00 बजे के बाद किया जाना अत्यंत आवश्यक है। संवाद संस्था के संयोजक जयप्रकाश लाल व डॉक्टर रामनारायण चौरसिया ने संयुक्त रूप से बताया कि यदि समय रहते प्रशासन द्वारा इस मुद्दे पर कोई सार्थक विचार नहीं किया गया तो भविष्य में होने वाले किसी घटना दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी को प्रशासन की मौन सहमति माना जाएगा।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!