राष्ट्रीय लोक अदालत एवं हर-घर तिरंगा अभियान, को अभूतपूर्व सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
राष्ट्रीय लोक अदालत एवं हर-घर तिरंगा अभियान, को अभूतपूर्व सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
महराजगंज: दिनांक-13.08.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत कोे अभूतपूर्व सफल बनाने तथा आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दिनांक-11 से 17 अगस्त, 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के आयोजन के उद्देष्य से जनपद न्यायाधीश महोदय जय प्रकाश तिवारी, के आदेशानुसार नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत पवन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज दिनांक 21.07.2022 को अपरान्ह 1.30 बजे से उनके विश्राम कक्ष में विशेष बैठक आहूूत की गयी.
जिसमें सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महराजगंज श्रीमती आस्था श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी, महराजगंज यावर अब्बास, तहसीलदार फरेन्दा, रामअनुज त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी (बेसिक) सरोज गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी, इन्द्रजीत कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि, अनुपम कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार निचलौल, वाचस्पति सिंह व नायब तहसीलदार नौतनवां, विवेकानन्द दूबे उपस्थित हुये।
बैठक मे नोडल अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने-अपने स्तर से अधिकाधिक वादों का निस्तारण सुनिष्चित करावें, तथा लोक अदालत का प्रचार-प्रसार पम्पलेट्स एवं बैनर के माध्यम से पूरे जनपद में कराया जाना सुनिष्चित करें।
उनके द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दिनांक-11 से 17 अगस्त, 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के आयेाजन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी और कहा गया कि इसको महोत्सव के रूप में मनाया जाय और अधिक से अधिक लोगों में इसका प्रचार-प्रसार किया जाय तथा घर-घर तिरंगा फहराये जाने की व्यवस्था की जाय।
उनके द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया गया कि वे ‘‘हर घर लगरायेगा तिरंगा, गुंजेगा झण्डा उॅचा रहे हमारा’’ स्लोगन पर सभी स्कूलों में विशेष प्रतियोगिता आयोजित करावें और उसमें से प्रथम तीन बच्चों का विवरण उपलब्ध करावें, जिससे उन बच्चों को पुरस्कृत किया जा सके। उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा आष्वस्त किया गया कि वे अपने-अपने स्तर से उक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने का पूरा प्रयास करेंगे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.