Maharajganj

रघुनाथपुर में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता.

  • रघुनाथपुर में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता.
  • भ्रष्टाचार की खुली पोल पीसीसी रोड़ में जगह-जगह दरारें.
  • अनियमितता को छिपाने के लिए देर शाम तक चलता है निर्माण कार्य.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.

महराजगंज: लक्ष्मीपुर क्षेत्र के रानीपुर समरधीरा सिंदुरिया मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में निर्माणाधीन सड़क पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा पैनल सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ताविहीन कार्य को देख यह अंदाजा साफ लगाया जा सकता है।

गाँव के ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा लाखों रुपये की लागत से बनाए जा रहें इस संपर्क पथ के निर्माण में पिछले कई दिनों से भारी अनियमितता बरती जा रही है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। ठेकेदार द्वारा जैसे-तैसे सड़क निर्माण कार्य निर्बाध गति से जारी है।

ग्रामीणों ने कहा कि सम्बंधित विभाग द्वारा आपसी सांठगांठ से उक्त पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य जारी है। ताकि बिना किसी रुकावट के सड़क की ढलाई का कार्य जैसे-तैसे पूर्ण कर सरकारी राशि की बंदरबांट की जा सकें। साथ ही कहा कि निर्माणाधीन सड़क की ढलाई ठेकेदार द्वारा चार से पाँच इंच ही की जा रही है।

जबकि यह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। ग्रामीणों द्वारा जब “हिन्दमोर्चा” संवाददाता से दूरभाष पर इसकी सूचना दी गई है। तब मौके पर पहुँचे संवाददाता ने देखा कि देर शाम लगभग सात बजे निर्माण कार्य शुरू था। वही पैनल सीमेंट कंक्रीट सड़क में जगह-जगह दरारें आ गई थी। जिससे यह साफ है कि मानक विहीन कार्य किया जा रहा हैं। लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अविलंब चल रहे उक्त सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने की मांग की है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!