भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन बरामद एक युवक गिरफ्तार
हिन्दमोर्चा न्यूज़ ठूठीबारी/महराजगंज
● भारतीय क्षेत्र के ठूठीबारी टोला मरचहवा में रहकर चलाता था ड्रग रैकेट
बीते बुधवार को नेपाल पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार नेपाली पुलिस 1686 नंबर व औषधि नियंत्रण ब्यूरो नागढुङ्गा की संयुक्त टीम ने बुधवार की सुबह में चंद्रगिरी नगरपालिका वार्ड नंबर 2 परासी से काठमांडू जा रही बस में शाखा कार्यालय नागढुङ्गा द्वारा बस साइड की चैकिंग की जा रही है। तभी बस की सीट पर सवार प्रीतम उर्फ महेश साहनी की जांच करते हुए उसके द्वारा ले जा रहे लाल रंग के बर्फकेस के अंदर काले रंग के प्लास्टिक में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा की बरामद हुई। बरामद दवाओं में डाईजापाम 888 एंपुल, प्रोमेथाइजिन हाइड्रेक्लोराइड 888 एंपुल, बुप्रेनॉर्फिन 900 एंपुल सहित कुल 2676 एंपुल प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन बरामद हुआ। पकड़ा गया युवक नेपाल राष्ट्र के नवल परासी जिले के रामनगर वार्ड नंबर 1 का मूल निवासी बताया जा रहा है लेकिन विगत कई वर्षों से भारतीय क्षेत्र के ठूठीबारी कोतवाली अंतर्गत मरचहवा टोला में रह रहा था। बरामद दवाओं के संबंध में बमोजीम पुलिस मंडल थानकोट द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
हिन्दमोर्चा न्यूज़