Maharajganj

ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया के नेतृत्व में डाक बंगला नौतनवां पर विधायक ऋषि त्रिपाठी का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी का उनके समर्थकों द्वारा सोमवार को ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया के नेतृत्व में नौतनवां डाक बंगले पर बडे़ ही उत्साह पूर्वक जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने केक काटकर विधायक को जन्मदिन की बधाई दी।

नौतनवां कस्बे के जिला पंचायत के डाक बंगले में नौतनवां के ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया के नेतृत्व में सोमवार की दोपहर को भाजपा कार्यकर्ता एवं विधायक के समर्थकों द्वारा केक काटकर विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

बता दें कि विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी वर्तमान में लखनऊ विधानसभा में नौतनवां क्षेत्र की जनता की आवाज को बुलंद कर रहे हैं जिसके कारण वह इस खुशी के मौके पर समर्थकों के बीच उपस्थित नहीं हो सके। परंतु उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।साथ ही उपस्थित समर्थकों ने ऋषि त्रिपाठी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना किया है।

इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया,विधायक प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा, विशुनदेव चौरसिया, निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान नौतनवा, भाजपा नेता अजय अग्रहरि, बृजेंद्र त्रिपाठी उमेश जायसवाल, आशुतोष त्रिपाठी, प्रदीप पांडे, राधेश्याम सिंह, हरिशंकर जायसवाल,दुर्गा मद्धेशिया,सोनू वर्मा, गिरिजा शंकर, बलराम चौधरी, राहुल गौड़, राजू पहलवान, रोहित वर्मा सहित अधिक संख्या में विधायक के समर्थक मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!