Maharajganj

बुजुर्ग से पैसा छीनने वाले कुशीनगर के तीनों आरोपितों को, पुलिस ने तमंचा सहित दबोचा.

  • बुजुर्ग से पैसा छीनने वाले कुशीनगर के तीनों आरोपितों को, पुलिस ने तमंचा सहित दबोचा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
कोल्हुई।

महराजगंज: कोल्हुई क्षेत्र के पिपरा परसौनी निवासी बुजुर्ग से बीते गुरुवार तीन बोलेरो सवार द्वारा पैसा छीनने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।गुरुवार को भज्जू यादव गांव के बाहर पेट्रोल पम्प के पास खड़ा था । इसी दौरान बोलेरो सवार तीन लोग आए और जमीन की बात कर बैठा लिया। कुछ दूर आगे ले जाकर बुजुर्ग के पास रखा 27 हजार छीन कर फरार हो गए थे।

इस मामले में थाने में अज्ञात बोलेरो सवार के खिलाफ पुलिस सरगर्मी से तलाश में लगी हुई थी। एसओ स्वतंत्र सिंह व स्वाट टीम के एसआई विजय द्विवेदी मय हमराही मुखविर की सूचना पर थानाक्षेत्र के मोगलहा ढाले से तीनों बोलेरो सवार को गिरफ्तार कर लिया ।

थाने लाकर जांच पड़ताल में आरोपितों के पास से 21 हजार रुपये,एक तमंचा एक जिंदा कारतूस, बरामद हुआ है। तीनों आरोपितों की पहचान धर्मेंद्र कुमार,असलम व अजय थाना कसया जिला कुशीनगर के रूप में हुई।
आरोपित के पास असलहा बरामदगी की वजह से पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा की बढ़ोत्तरी करते हुए तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया।

एसओ ने बताया:

एसओ स्वतंत्र सिंह ने बताया कि छिनैती मामले में तीन आरोपित पकड़े गए है सभी को जेल भेज दिया गया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!